The corona virus epidemic is steadily increasing. Meanwhile, a video of the hospital is becoming increasingly viral on the Internet. In the video, a Corona warrior is seen dancing in tremendous style on Hrithik Roshan's famous song 'Ghungroo Toot Gaye'. The video was also shared by actor Hrithik Roshan on his Twitter handle. In the caption of the video, Hrithik Roshan wrote, "Tell Dr. Arup that I will someday learn his steps in Assam and dance like him."
कोरोना वायरस महामारी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच अस्पताल का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कोरोना वॉरियर ऋतिक रोशन के फेमस गाने 'घुंघरू टूट गए' पर जबरदस्त अंदाज में डांस करता नजर आ रहा है। वीडियो को एक्टर ऋतिक रोशन ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। वीडियो के कैप्शन में ऋतिक रोशन ने लिखा, "डॉ. अरूप से कहिए कि मैं असम में किसी दिन उनके स्टेप्स को सीखूंगा और उन्हीं की तरह अच्छा डांस करूंगा।"
#AssamNews #HrithikRoshan #CoronaVirus